S--- title: सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर - Hindi Grammar ---

सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सर्वनाम (Pronoun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(11) जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या हैं?
(A) क्रिया विशेषण
(B) संकेतवाचक सर्वनाम
(C) संबंध वाचक सर्वनाम
(D) गुण वाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(12) 'आप भला तो जग भला'- वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम हैं?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
उत्तर- (B)

(13) मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम हैं?
(A) प्रश्नवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) सम्बन्धवाचक
उत्तर- (C)

(14) वह आप ही चला गया। -वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है?
(A) पुरुष वाचक
(B) निजवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) संबंधवाचक
उत्तर- (B)

(15) आप की सब राह देख रहे हैं।
रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है?

(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(B) संबंधवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
उत्तर- (D)

(16) निम्न में सर्वनाम शब्द हैं?
(A) नींद
(B) रोग
(C) सफाई
(D) कौन
उत्तर- (D)

(17) 'कोई आ रहा है'-वाक्य में 'कोई' किस प्रकार का सर्वनाम हैं?
(A) अनिश्चयवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निजवाचक
उत्तर- (A)

(18) निम्नलिखित में कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं हैं?
(A) कुछ भी
(B) कुछ-न-कुछ
(C) सब कुछ
(D) जो, वह
उत्तर- (D)

(19) निम्नलिखित जोड़ों में से उत्तम पुरुष वाले जोड़ों को पहचानिए?
(A) मैं-हम
(B) तू-तुम
(C) वह-वे
(D) इससे-इन्होने
उत्तर- (A)

(20) अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान करक में बहुवचन रूप होगा?
(A) किसी से
(B) किन से
(C) किन्हीं से
(D) किन को
उत्तर- (C)